दाहोद, गुजरात: गुजरात के दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया साथ ही पाकिस्तान को भी लताड़ लगाई। पीएम मोदी ने कहा कि बंटवारे के बाद जिस देश का जन्म हुआ उसका एकमात्र लक्ष्य भारत से दुश्मनी है, भारत से नफरत है, भारत का नुकसान करना है लेकिन भारत का लक्ष्य अपने यहां गरीबी को दूर करना है, अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। खुद को विकसित बनाना है। #PMModi #DahodDevelopment #GujaratProjects #9000HPLocomotive #MakeInIndia #SmartCityDahod #InfrastructureBoost #ElectricLocomotive #IndianRailways #operationsindoor #pakistan