Dahod में जोरों पर चल रही PM Modi के दौरे की तैयारियां
Dahod में जोरों पर चल रही PM Modi के दौरे की तैयारियां

दाहोद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को गुजरात को बड़ी सौगात देने वाले हैं। दाहोद में 9000 एचपी के पहले लोकोमोटिव इंजन का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के हाथों किया जाएगा। दाहोद में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से 'मेक इन इंडिया' दृष्टिकोण के साथ रेलवे उत्पादन इकाई स्थापित की गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी का अपने गृह राज्य गुजरात का ये पहला दौरा है। दाहोद में पीपीपी मॉडल पर निर्मित रेल कारखाने में 10 वर्षों में 1200 इंजनों का निर्माण किया जाएगा तथा भविष्य में इन्हें देश-विदेश में निर्यात किया जाएगा। दाहोद में बनने वाले लोकोमोटिव इंजन निकट भविष्य में 100 प्रतिशत मेक इन इंडिया की तर्ज पर निर्मित किए जाएंगे। इस लोकोमोटिव इंजन की खासियत यह है कि इसमें 4600 टन माल ले जाने की क्षमता है। दाहोद में 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रेल कारखाने में अगले 10 वर्षों में करीब 1200 लोकोमोटिव इंजन बनाए जाएंगे। फिलहाल दाहोद में चार इंजन तैयार किए जा रहे हैं। इन सभी इंजनों पर "दाहोद द्वारा निर्मित" लिखा होगा। #PMModi #DahodVisit #9000HPLocomotive #MakeInIndia #RailwayManufacturing #FreightRevolution #IndianRailways #InfrastructureDevelopment #OperationSindoor