Panchkula में नकली Army Captain गिरफ्तार, वर्दी दिखाकर करता था
Panchkula में नकली Army Captain गिरफ्तार, वर्दी दिखाकर करता था

पंचकूला, हरियाणा: पंचकुला इकोनॉमिक सेल ने में नकली आर्मी कैप्टन को पंजाब से गिरफ्तार किया है। लोगों को नकली लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। एसएचओ कमलजीत सिंह ने बताया कि एक आर्मी मैन की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई कि हमने एक लोन कराया। और उस लोन का सारा पैसा सागर गुलैरिया जो कि खुद को आर्मी में कैप्टन बताता है। उसने सब्सिडी के नाम पर सारा पैसा अपने एकाउंट में ट्रांफसर करा लिया और कोई पैसा वापस नहीं किया। तलाश करने पर सामने आया कि ये आर्मी में क्लर्क है और सेना से भगोड़ा है। जिसे आज कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। #panchkula #army #haryana