लखनऊ, यूपी: हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के ईडीए आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि भविष्य में मैं कोई भी मैच पाकिस्तान से नहीं खेलूंगा, जब तक हमें भारत सरकार से कोई गाइडलाइन नहीं मिल जाती है। सरकार हैंडबॉल एसोसिएशन की मदद नहीं करती। भारत सरकार और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को मेल कर दिया तब तक मैंने कोच को कह दिया कि कोई मैच नहीं खेले। पाक के मैच अब हमने बंद कर दिए, जब तक सरकार और इंडियन ओलंपिक का क्लियरेंस नहीं आ जाता तब तक हम कुछ नहीं कर सकते। #HandballFederationOfIndia #AnandeshwarPandey #IndiaPakistanSports #SportsDiplomacy #GovernmentClearance #MatchSuspension #IndianOlympicAssociation