रायपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने वक्फ संशोधन कानून को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने तय किया है कि मस्जिद, दरगाह और कब्रिस्तान की जमीन नहीं लेंगे। ममता बेनर्जी देश के संविधान से ऊपर हो गई है, संविधान को सबको मानना पड़ेगा, नहीं मानेंगी तो उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे में सीएम पद पर बने रहन का अधिकार नहीं रहेगा। वो सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं। #WaqfAmendment #DrSaleemRaj #MamataBanerjee #ConstitutionFirst #BJPGovernment #ReligiousLand #AppeasementPolitics #PoliticalDebate #SecularIndia #CMControversy