भागलपुर ( बिहार ) – आज 27 सालों बाद बिहार के भागलपुर से दानापुर तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए हैं। मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष गुप्ता ने बताया कि इस ट्रेन में 337 से ज्यादा सीटें हैं और ये ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। उन्होंने बताया कि पहले ये ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी लेकिन उसे अपग्रेड कर दिया गया है। मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष गुप्ता ने इस इंटरसिटी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने कहा कि ये एक सुखद एहसास है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसका लाभ उठाएंगे और हमें और सेवा करने का मौका देंगे। वहीं इस इंटरसिटी में सफर करने वाले रेल यात्री लक्ष्य आनंद और रागिनी साह ने भी बताया कि एलएचबी कोच वाली ट्रेन में सवार हो सफर करना एक सुखद एहसास है। #BHAGALPUR #DANAPUR #INTERCITY #TRAIN #RAILWAY #LHB